Telegram Group

अचानक से रेलवे स्टेशन पर लगी टीवी में चलने लगी गंदी फिल्मे, देखकर शर्मसार हुए यात्री

अचानक से रेलवे स्टेशन पर लगी टीवी में चलने लगी गंदी फिल्मे, देखकर शर्मसार हुए यात्री

पटना। बिहार की राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री उस वक्त शर्मसार हो गए, जब स्टेशन के डिस्प्ले पर अचानक पोर्न फ़िल्म चलने लगी। बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट तक डिस्प्ले पर अश्लील वीडियो चलता रहा। वहीं, जब मामले की जानकारी आरपीएफ को लगी तो उन्होंने तुरंत डिस्प्ले को बंद कराया, लेकिन तब तक पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर सुबह के वक्त करीब 9-10 बजे के बीच यह घटना हुई। प्लेटफॉर्म लगे टीवी सेट में जैसे ही यह फिल्म चली। वहां मौजूद कई लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेलवे में मची खलबली मच गई।

Also Read -   शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को किया जायदात से बेदखल, सामने आई ये बात

बताया जा रहा है कि करीब तीन मिनट कुछ सेकंड तक पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी पर ब्लू फिल्म चलता रहा। घटना के बाद से पटना आरपीएफ इंचार्ज का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था। बता दें कि दत्ता कम्युनिकेशन संस्था को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना देने और तस्वीरें दिखाने की जिम्मेवारी दी गई थी।

दरअसल, टीवी सेट में पहले कुछ सूचनाएं दिखाई जा रही थी। इलके बाद अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी। दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Also Read -   Wife ने दूसरी बार संबंध बनाने से किया मना तो कर दी हत्या, घर से 50 KM दूर फेंक आया शव, और फिर