Pan Aadhaar Link: 31 मार्च से पहले कर ले पैन कार्ड को आधार से लिंक, नहीं तो देना पड़ेंगा जुर्माना

0
Advertisement
Pan Aadhaar Link

Pan Aadhaar Link: सीबीडीटी (CBDT) ने सभी टैक्स पेयर्स को 31 मार्च के पहले अपने आधार और पैन को लिंक करने की डेडलाइन दी है। वहीं सेबी (SEBI) ने भी साफ कर दिया है कि अगर शेयरधारकों ने पैन और आधार को लिंक नहीं किया तो वे मुसीबत में पड़ सकते हैं। 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा।

ऐसे में जिन कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, वे सभी काम रुक जाएंगे। इसके अलावा (SEBI) ने भी ये साफ कर दिया है कि पैन-आधार नहीं लिंक करने पर 1 अप्रैल से शेयरधारक शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अब पैन व आधार कार्ड लिंक करने के लिए 1 हजार रु की पेनल्टी भी देनी होगी। पिछले वर्ष एक समय सीमा तक ये पेनल्टी 500 रु थी।

Also Read -   PM Kisan: किसानों के खाते में इस दिन आएंगी 2000 रुपये की 12वीं क़िस्त, ऐसे करें चेक

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें?

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in या http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/पर जाएं।

अपना यूजर रजिस्ट्रेशन करें और अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉग इन पर क्लिक करें।

लॉगइन करने के बाद लिंक आधार पर क्लिक करते ही एक नया टैब खुलेगा।

इस पेज पर अपना पैन व आधार नंबर एंटर करें। वैलीडेट करते ही आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि मैच होगा और फिर ओटीपी ऑप्शन सामने आएगा।

Also Read -   केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, होली से पहले सैलरी में हो जायेगा इजाफा, जानें कितनी बढ़ेंगी सैलरी

ओटीपी डालते ही आपको पेमेंट ऑप्शन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप पेमेंट करके इस प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।

SMS से ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

इसके अलावा एसएमएस से भी आधार व पैन को जोड़ा जा सकता है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इस मैसेज में UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> डालकर 567678 या 56161 पर भेजें और बाकी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here