Holi Viral Video: देशभर में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में रंगों की इस पवित्र त्योहार की धूम देखते ही बन रही है।
जहां एक ओर बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग शराब के नशे में मस्त होकर होली पर खुशियां बांटते देखे जाते हैं। फिलहाल होली के मौके पर कुछ लोगों को शराब के नशे में कई अजीबोगरीब चीजें करते देखा जाता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे रिलेटेड कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां लोगों को रंग में नहाते और एक दूसरे से गले मिलते देखा जाता है। वहीं होली के मौके पर कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे या फिर नालियों में पड़े नजर आते हैं। गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई है।
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसने सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।