होली के मौके पर शराब के नशे में धुत्त होकर पेड़ पर चढ़ा शख्स, फिर लोगों की अटक गई सांसें

0
Advertisement
n4783803441678338385921c3b870e5865d4d24e3a13cf8a6491fd79b003a8bf59914da4815e64dc847f3f1

Holi Viral Video: देशभर में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में रंगों की इस पवित्र त्योहार की धूम देखते ही बन रही है।

जहां एक ओर बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग शराब के नशे में मस्त होकर होली पर खुशियां बांटते देखे जाते हैं। फिलहाल होली के मौके पर कुछ लोगों को शराब के नशे में कई अजीबोगरीब चीजें करते देखा जाता है।

Also Read -   शराबी ने मछली की जगह पकड़ लिया अजगर, फिर सांप ने जकड़ ली गर्दन, जान बचाना हुआ मुश्किल

हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे रिलेटेड कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां लोगों को रंग में नहाते और एक दूसरे से गले मिलते देखा जाता है। वहीं होली के मौके पर कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे या फिर नालियों में पड़े नजर आते हैं। गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई है।

Also Read -   Chorni Ka Video: महिला ने दुकानदार को उलझाकर गायब कर दिया सोने का हार, चोरी का तरीका देखकर उड़ जाएंगे होश

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसने सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here