मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक द्वारा एक महिला सफाईकर्मी की बेरहमी से पिटाई करता हुआ देखा जा रहा है। आरोप है कि महिला सफाईकर्मी ने युवक से अपना वेतन मांगा था। जिस कारण दोनों में कहासुनी हुई और फिर युवक ने महिला सफाईकर्मी की जमकर पिटाई कर दी है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हर्षद खान पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी हर्षद खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में यह देखने को मिला है कि कहासुनी के दौरान महिला ने पहले आरोपी को झाडू से मारा है, इसके बाद आरोपी ने भी महिला पर हमला करने लगा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि आरोपी ने महिला पर कई बार हाथ छोड़ा है और उसे इतना मारा है कि वह जमीन पर गिरने ही वाली होती है कि वह खुद को संभाल लेती है।
महिला को मार खाते देख वहां और भी लोग आ जाते है और उसे छुड़ाते है, लेकिन तब तक पीड़िता की खूब पिटाई हो जाती है। पीड़िता के बेटे का दावा है कि पिटाई के कारण उसकी मां को गंभीर चोटें भी आई है और उसके नाक से खून भी निकल रहे थे।