इस दिन काटने चाहिए नाखून, अचानक मिलता है पैसा, और होती है तरक्‍की!

0
Advertisement
नाखून काटने का शुभ दिन

Nakhun Katne ka Sahi din aur Samay: हर धर्म में कुछ कामों को करने के नियम बताए गए हैं। इसमें नाखून-बाल काटने और दाढ़ी बनवाने जैसे रोजमर्रा के काम भी शामिल हैं। जिस तरह हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में नाखून और बाल काटने का सही दिन और समय बताया गया है। वैसे ही इस्‍लाम धर्म में भी नाखून-बाल काटने का सुन्‍नत तरीका बताया गया है।

आइए जानते हैं कि हिंदू धर्म और ज्‍योतिष के अनुसार नाखून काटने के लिए कौनसा दिन सबसे ज्‍यादा शुभ होता है। वरना गलत दिन और समय पर नाखून काटने से मां लक्ष्‍मी नाराज होकर कंगाल कर देती हैं।

Also Read -   कार्तिक के महीने में करे तुलसी की पूजा, जाने 5 बातें - सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से

नाखून काटने का शुभ दिन

सोमवार- सोमवार को नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है।

मंगलवार- वैसे तो हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन नाखून-बाल काटने से मनाही की जाती है। लेकिन मंगलवार को नाखून काटना कर्ज से मुक्ति दिलाता है।

बुधवार- बुधवार के दिन नाखून काटने से धन लाभ के योग बनते हैं। इतना ही नहीं करियर में तेजी से सफलता मिलती है। आय के नए स्‍त्रोत बनते हैं।

गुरुवार- गुरुवार के दिन भी नाखून काटने की मनाही की जाती है जबकि इस दिन नाखून काटने से व्‍यक्ति में सत्‍व गुण बढ़ते हैं।

Also Read -   पूजा घर मे भूलकर भी न लगाएं ये तस्वीरे, नही तो आ जाएंगी दुनियाभर की समस्याएं

शुक्रवार- शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए बेहद शुभ होता है। इस दिन नाखून काटने से जीवन में सुख, धन-विलासिता, प्रेम बढ़ता है।

शनिवार- शनिवार के दिन नाखून काटने से बचना चाहिए, वरना शनि नाराज होकर कई तरह के मानसिक, शारीरिक कष्‍ट होते हैं। धन हानि के योग भी बनते हैं।

रविवार- अक्‍सर लोग छुट्टी होने के कारण रविवार को नाखून-बाल काटते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आत्‍मविश्‍वास कम होता है और सफलता में रुकावटें आती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here