Motivation Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

0
Advertisement

जीवन में कई परेशानी होती है। इनसे हमे डरना नही चाहिए और न ही भागना चाहिए। आज हम आपको Motivation Shayari in Hindi में आपका हौसला को बढ़ाएंगे। हम आपको कुछ मोटिवेशनल शायरियां को देगे।

Motivation Shayari in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

Motivation Shayari in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नही पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

Motivation Shayri in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है, उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती हैं।

Motivation Shayri in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

जिंदगी जीना आसान नही होता, बिना संघर्ष के कोई महान नही होता, जब तक न पड़ें हथौड़े कि चोट, तब तक पत्थर भी भगवान नही होता ।

Motivation Shayri in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

थोड़ा डुबुंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ये जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।

Motivation Shayri in Hindi, मोट‍िवेशनल शायरी

रास्ता भी जानता हूँ चालना भी जानता हूँ, मैं आग हूँ तबियत से जलना भी जानता हूँ, मुझे मोम न समझो जो झट पिघल जाऊंगा, मैं सूरज हूँ डूबकर निकलना भी जानता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here