Monalisa Pics: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa Photos) ने अपनी नई फोटोज में अदाओं के जलवा दिखाकर नेटीजन्स को लट्टू कर दिया है। मोनालिसा (Monalisa Instagram) ने ऑरेंज कलर की बोल्ड ड्रेस में कातिलाना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। मोनालिसा (Monalisa Movies and Tv Shows) की ग्लैमर से भरपूर नई फोटोज इतनी खूबसूरत हैं कि एक्ट्रेस के फैंस अपनी नजरें चाहकर भी नहीं हटा पा रहे हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार मोनालिसा (Monalisa) ने एक बार फिर से बोल्ड ड्रेस पहन अपने हुस्न का दीदार कराया है। मोनालिसा ने अपनी नई फोटोज में ऑरेंज कलर की सिजलिंग ड्रेस पहन खूब स्टाइल के साथ फोटोज क्लिक कराई है।
मोनालिसा (Monalisa) ने गले में गोल नेकपीस पहना है जिसकी चेन उनकी ड्रेस के कट तक जा रही है। मोनालिसा के इस बदले-बदले अंदाज को नेटीजन्स खूब पसंद कर रहे हैं।