जापानी महिला के साथ बदसलूकी, होली पर युवको ने जबरन लगाया रंग और फोड़ा अंडा

0
Advertisement
जापानी महिला के साथ बदसलूकी

दिल्ली। देश में 8 मार्च को होली मनाई गई, इसी दौरान एक होली समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है जहां कुछ युवक होली के नाम पर जापानी महिला के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों के एक समूह ने जापानी महिला को जबरन रंग लगाया, उसके सिर पर अंडा फोड़ा और उसके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर युवकों के प्रति यूजर्स का गुस्सा फूटा है, यूजर्स युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Also Read -   Delhi Earthquake: दिल्ली में आया भूकंप, तेज झटके से हिली धरती

सोशल मीडिया पर दिल्ली में युवकों द्वारा खेली जा रही होली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में ‘होली है’ का नारा बुलंद है और इस बीच कुछ युवकों का समूह जापानी महिला को जबरन पकड़ लेता है। इस दौरान महिला खुद को बचाने के लिए वहां से जाने की कोशिश करती है लेकिन युवकों ने उसे पकड़ रखा है, जिसके कारण वह जा नहीं पाती।

Also Read -   LIC के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, कंपनी ने शुरू की खास सुविधा, फटाफट करे ये काम

युवकों से जापानी महिला बचने के लिए अपना चेहरा छिपाती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच एक युवक महिला के सिर पर अंडा तोड़ देता है। किसी तरह महिला खुद को युवकों के समूह से खुद को अलग करती है, लेकिन युवकों ने चारों ओर से उसे घेरा होता है। इस बीच महिला एक युवक को थप्पड़ मार देती है जो उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता।

इसके बाद महिला किसी तरह से वहां से जाने में कामयाब होती है। हालांकि, महिला बुरी तरह से भीग चुकी होती है और उसका चेहरा रंग के कारण पहचान में भी नहीं आ रहा होता है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने मामले में दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग को दखल देने की मांग की है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here