Manish Sisodia Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर शनिवार (4 मार्च) को सुनवाई होगी। सिसोदिया ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी। शनिवार को सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने वाली है, जिसके बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर सकती है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने लौटा दी थी याचिका
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते रविवार (26 फरवरी) को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार करते हुए इसके लिए उन्हें निचली कोर्ट में अपील करने को कहा था।