RoseMall365.fun
Telegram Group

LPG Gas Price: 600 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से मिलेंगा कम दाम में

LPG Gas Price: 600 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से मिलेंगा कम दाम में

LPG Gas Price Today: जनता को 1 अप्रैल से बड़ी सौगात देने वाली है। सरकार ने हाल में ऐलान किया था कि प्रदेश की जनता को 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में रसोई गैस के दाम 1103 रुपए है और सरकार के ऐलान के बाद अब रसोई गैस का दाम 603 रुपए सस्ता हो जाएगा।

Also Read -   PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगी 2000 रुपये की 14वीं क़िस्त, लिस्ट में देखें अपना नाम

मिली जानकारी के अनुसर राजस्थान की गहलोत सरकार एक अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क मिलेगा, हर माह न्यूनतम पेंशन 750 रुपए अब बढ़ कर एक हजार रूपए मिलेगी, प्रदेश के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा, हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों को 2 हजार यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली मिलेगी। महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट मिलेंगे। प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी।

Also Read -   कम उम्र में शादी ले रही हैं जान! डिप्रेशन और सुसाइड की शिकार हो रही है जवान होती बेटियां