RoseMall365.fun
Telegram Group

घर में लगा लें बस ये पौधा, बनेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होने लगेंगी पैसों की बरसात, जानिए कैसे?

घर में लगा लें बस ये पौधा, बनेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होने लगेंगी पैसों की बरसात, जानिए कैसे?

किसी का सपना होता कि उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहे। कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिल पाती।
ऐसे में आप वास्तु का सहारा ले सकते हैं। दरअसल वास्तु में कहा गया कि क्रसुला प्लांट, जिसे जेड प्लांट भी कहा जाता है, को घर में लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं। इसको आसानी से घर, दफ्तर, दुकान कहीं पर भी रखा जा सकता है।

Also Read -   आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगो से नाराज रहती है धन की देवी लक्ष्मी, हो जाते है कंगाल

क्रसुला प्‍लांट को घर के अंदर भी रखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए उसकी अच्‍छे से देखभाल करनी पड़ती है। क्रसुला प्‍लांट को बालकनी में भी रखा जा सकता है। इसके लिए ध्‍यान दें कि दिशा उत्‍तर या पूर्व ही हो। घर में क्रसुला प्‍लांट को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर क्रसुला प्‍लांट रखना बहुत शुभ होता है। यदि ऐसा संभव न हो तो घर के मैन गेट पर भी रख सकते हैं।

Also Read -   14 मई का राशिफल: 3 राशियों के लोग मिठाई बाँटने के लिए हो जाएं तैयार, मिलेंगी दुनिया की सभी खुशियां

ऐसा करने से तरक्‍की के रास्‍ते खुलते हैं। इसी तरह क्रसुला ट्री को वर्कप्‍लेस या कार्यस्‍थल पर रखना भी बहुत शुभ होता है। इसे वर्कप्‍लेस पर दक्षिण-पश्चिम में रखने से सकारात्‍मकता आती है। व्‍यक्ति बेहतर तरीके से काम कर पाता है और उसे जल्‍दी प्रमोशन मिलता है। क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं। साथ ही इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है। इसके नाम से ही इसकी खासियत का पता लग जाता है।