Jio Cricket plan: जियो ने क्रिकेट के दीवानों के लिए नए क्रिकेट प्लान की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2023 को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। प्लान के साथ रोजाना 3 जीबी डाटा और फ्री डाटा वाउचर का लाभ मिलेगा। इन प्लान की शुरुआती कीमत 219 रुपये है। इन प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य सुविधाएं भी दे रही है। कंपनी इन प्लान को कल यानी 24 मार्च 2023 से उपलब्ध करा रही है।
जियो का 219 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के 219 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। प्लान के साथ 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 रुपये का फ्री वाउचर भी मिलेगा। प्लान के साथ मिलने वाले फ्री वाउचर से यूजर 2 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी ले सकेंगे।
जियो का क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन प्लान
जियो ने इस तीन प्लान के साथ तीन नए ऐड-ऑन प्लान भी लॉन्च किए हैं। इन प्लान के साथ 50 जीबी, 100 जीबी और 150 जीबी तक का एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। सबसे सस्ते क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन प्लान की कीमत 222 रुपये है। इस प्लान के साथ 50 जीबी डाटा ऐड-ऑन किया जा सकेगा।
जियो के 444 रुपये वाले प्लान के साथ 60 दिनों की वैलिडिटी और 100 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 667 रुपये के प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी और 150 जीबी डाटा मिलेगा।