Telegram Group

पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, 300 रुपये के पास पहुंची एक किलो चावल की कीमत

400 रुपये से ज्यादा पहुंची संतरे की कीमत

पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक हालात इन दिनों बेहद खराब बने हुए हैं। पाकिस्तानी आवाम को इन दिनों हर एक सामान खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। पाकिस्तान में खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान पर हैं। चावल से लेकर चिकन तक के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। जिस वजह से पाकिस्तान की जनता को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान में 300 रुपये के पास पहुंची एक किलो चावल की कीमत

पाकिस्तान में एक किलो चावल की कीमत 70 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 335 पाकिस्तानी रुपये पर पहुंच गई है। वहीं चिकन की कीमतों में भी काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। चिकन की कीमत भी 350 रुपये प्रति किलो हो गई है। तेजी से बढ़ती कीमतों की वजह से पाकिस्तानी आवाम का जीना मुश्किल होता जा रहा है।

Also Read -   टीचर ने छात्र को गेम खेलने से रोका, तो छात्र ने महिला टीचर को लात-घूसे से पीटा, Video वायरल

400 रुपये से ज्यादा पहुंची संतरे की कीमत

पाकिस्तान में चावल और चिकन के अलावा अब लोगों का फल खाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान में मीठे संतरे की कीमत बढ़कर 440 पाकिस्तानी रुपये प्रति दर्जन के स्तर पर पहुंच गई है। जबकि संतरे की कीमत 400 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं। वहीं केले की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपये दर्जन, अनार की कीमत 400 रुपये किलो और ईरानी सेब की कीमत 340 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान में कोहाटी अमरूद 350 रुपये प्रति किलो और स्ट्रॉबेरी 280 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है।

Also Read -   अब लड़कियां करेंगी लड़कियों से ही शादी, संसद में पारित हुआ ये कानून