अगर आप Google पर गलती से सर्च करते है ये चीजें, तो जाना पड़ सकता है जेल

0
Advertisement
Google

बम बनाने का तरीका – गूगल पर कभी भी बम बनाने का प्रोसेस सर्च नहीं करना चाहिए। ऐसा करना अपराध है। अगर आप गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करोगे तो सुरक्षा एजेंसियां इस तरह का सर्च करने पर आपके फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रैस ट्रैक कर आपको पड़क सकती हैं। इसके लिए आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी – बता दें कि सरकार ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। ऐसे में अगर कोई शख्स गूगल पर इस तरह का कुछ सर्च करता है तो पोस्को एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई हो सकती है और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

Also Read -   प्रेमी को रात में प्रेमिका का आया फोन, मिलने उसके घर पहुँचा प्रेमी, फिर हो गया ये कांड

गर्भपात से जुड़ी जानकारी – गर्भपात कैसे होता है तो बता दें कि ये अपराध है और ऐसे काम में अगर आप लिप्त पाए जाते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। बता दें कि भारत में गर्भपात को लेकर कानून में कड़े प्रावधान किए हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि गर्भपात से जुड़ा कोई भी कंटेंट गूगल पर सर्च किया जाए।

Also Read -   नशे में धुत लड़की ने सुरक्षा गार्ड का पकड़ा कॉलर, पुलिस ने किया अरेस्ट, लड़की Video वायरल

पाइरेटेड फिल्म – फिल्म पाइरेसी इन दिनों सबसे बड़े अपराधों में से एक है। फिल्म के रीलीज से पहले उसको इंटरनेट पर डाला या किसी फिल्म का पाइरेटेड वर्जन नेट पर लीक करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा ऑनलाइन पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करना भी गैरकानूनी माना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here