बच्चे नही हुए तो जांच कराने पहुँचा शख्स, फिर डॉक्टर ने खोला ऐसा राज कि पैरो तले से खिसक गई जमीन

0
Advertisement
बच्चे नही हुए तो जांच कराने पहुँचा शख्स, फिर डॉक्टर ने खोला ऐसा राज कि पैरो तले से खिसक गई जमीन

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोई न कोई अजूबा होता रहता है। हालांकि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। क्या आपने कभी ऐसे शख्स के बारे में सुना है, जिसके पास मेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के साथ-साथ ‘फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन’ भी हो? बेशक आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी बचकानी बात है। मगर यह कोई मजाक नहीं है, राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ऐसा अचंभित कर देने वाला मामला देखा गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के रहने वाले 30 साल के एक पुरुष में मेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के साथ-साथ फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन भी पाया गया है। इस पुरुष का जन्म ही दोनों प्रजनन अंगों के साथ हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इस शख्स की 5 साल पहले शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी को एक बच्चे की ख्वाहिश थी। हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद उनकी ये ख्वाहिश पूरी न हो सकी। दोनों को लगा कि शायद किसी शारीरिक दिक्कत की वजह ऐसा हो रहा हो। इसलिए उन्होंने हल ढूंढने के लिए फरीदाबाद के अमृता अस्पताल का रुख किया।

Also Read -   शादी के स्टेज पर आपस मे हाथापाई करने लगे दूल्हा दुल्हन, वीडियो देखकर कहोगें, हुआ गलत

सच्चाई सुनकर उड़ गए होश

अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें एक ऐसी बात मालूम चली, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। दरअसल डॉक्टरों ने बताया कि शख्स पर्सिस्टेंट म्यूलेरियन डक्ट सिंड्रोम (पीएमडीएस) से पीड़ित है। ये सेक्शुअल डेवलपमेंट का एक जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो पुरुषों को प्रभावित करता है। इस डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति में मेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के साथ-साथ फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन भी होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान बन रही गोनाडल (हार्मोन तैयार करने वाली ग्रंथियां) स्ट्रक्चर को डिफ्केटिव डेवलपमेंट से गुजरना पड़ता है।

Also Read -   20 की उम्र में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देखकर नही हट रही नज़रें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here