उर्फ़ी जावेद ने कम कपड़ो में मनाई होली, देखकर नाखुश हुए फैंस

0
Advertisement
urfi javed

उर्फी ने अपना एक डिजाइन अपने फैन्स के सामने पेश किया है। हमेशा की तरह अतरंगी स्टाइल वाली उर्फी इस बार भी अपनी इमेज के मुकाबिक ही डिजाइन लेकर आई हैं। इसे ड्रेस तो क्या ही कहें लेकिन एक अलग तरह की बिकिनी जरूर कह सकते हैं। जिसमें अलग-अलग हिस्सों को साथ में एक लुक के हिसाब से असेंबल किया गया है।

Also Read -   बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा करने वाली है शादी, डेटिंग की अफवाहों के बाद इस अभिनेता से करेंगी शादी

वीडियो में आप देखेंगे कि गुलाल उड़ रहा है उर्फी उसके बीच खड़ी मुस्कुरा रही हैं। इस ड्रेस में बाकी सब तो ठीक है लेकिन उनके पैरों को जिस तरह बांधा गया है उसे समझना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि चलने में परेशानी हो सकती है। खैर ये उर्फी हैं वो कुछ भी कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here