Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भगवा पोशाक पहने हुए है और उसे पुलिसकर्मी धक्का देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है, जिनको मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम मंदिर से पुलिसकर्मी ने बाहर धकेल दिया। वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई क्या है?
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अखिलेश कुमार प्रजापति नाम के एक यूजर दो सप्ताह पहले एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दिख रहा है कि एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा एक शख्स नजर आ रहा है और उसको पीछे से पुलिस और सुरक्षाकर्मी रोक रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि ‘योगी नाथ को बागेश्वर धाम से भगाएंगे’।
वायरल वीडियो की सच्चाई
दरअसल, ये वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है। अपनी जांच में हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल है और ये वीडियो में बागेश्वर धाम का नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के ओरछा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (एमओआरटीएच) नितिन गडकरी से संबंधित एक कार्यक्रम का है। जिसमें उन्होंने परिवहन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इसी बीच सीएम योगी का हमशक्ल वहां पहुंचा और उसे कुर्सी नहीं मिली थी। जिसके बाद पुलिस के साथ उसकी जमकर बहस हुई थी। इस वीडियो की पुष्टि करते हुए ये सामने आया कि वह शख्स सीएम योगी नहीं, दिलीप जैन है और वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।