Advertisement
दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से गुरुवार को तिहाड़ जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरी बार पूछताछ की हैं।
करीब 45 मिनट तक सिसोदिया ईडी के सवालों का सामना करते रहे। ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है। आपको बता दें कि बीती 7 मार्च को ईडी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया से 6 घंटे तक पूछताछ की थी।