बेटी ने माँ को उतारा मौत के घाट, फिर मार्बल कटर से किए पांच टुकड़े, ऐसे खुला राज

0
Advertisement
बेटी ने माँ को उतारा मौत के घाट, फिर मार्बल कटर से किए पांच टुकड़े, ऐसे खुला राज

मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के पंडाल के एकदम सामने वाली इमारत से सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 23 साल की बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और बॉडी के हाथ-पैर मार्बल कटर से काटकर अलग कर दिये और बॉडी को कपाट में पॉलीथिन और कपड़े से बांधकर रख दिया, जिसमें से पैर को कपड़े से लपेटकर स्टील की पानी वाली टंकी में छिपा दिया था। मृतक का नाम वीणा जैन है, जिसकी उम्र 55 साल थी और उनकी बेटी का नाम रिंपल जैन है जिसकी उम्र 23 साल है।

Also Read -   केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, होली से पहले सैलरी में हो जायेगा इजाफा, जानें कितनी बढ़ेंगी सैलरी

आरोपी रिंपल के मामा सुरेश कुमार पोरवल आरोपी के साथ कालाचौकी पुलिस स्टेशन आये थे और हमें बताया की उनकी बहन वीणा लापता है और उन्हें उनकी बेटी रिंपल पर शक हो रहा है। जिसके बाद हमारी टीम उनके इब्राहिम कासम चौल पहुँची, जहां पर वीणा अपनी बेटी रिंपल के साथ रहती थी। घर की स्थित देखी तो हमें शक हुआ की कुछ तो गड़बड़ है, जिसके बाद कपाट की तलाशी लेने के लिए जैसे ही खोला उसमे से बदबू आने लगी और जब ध्यान से देखा तो पता चला को उसमें एक डीकंपोज हो चुका शव है।

Also Read -   12 साल के बच्चे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 17 साल की लड़की को गर्भवती करने का आरोप

डीसीपी प्रवीण ने आगे बताया कि लड़की ने बॉडी के कुछ टुकड़े किए थे, जिसके लिये उसने इलेक्ट्रॉनिक मार्बल कटर, चॉपर और चाकू का इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान उसने शरीर के एक हिस्से को स्टील के पानी के टंकी में छिपाकर रखने की बात कही, जिसके बाद उस टंकी को देखा गया और उसमें से शरीर का एक हिस्सा मिला, जिसे की कपड़े में लपेट कर रखा गया था। इस मामले में एफआईआर आईपीसी की धारा 302, 201 और आर्म्स एक्ट की धारा 4, 7, 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here