BSNL के प्लान ने Airtel और Vi की उड़ाई नींद! 400 रुपये से कम में 5 महीनों के लिए सबकुछ फ्री, उठाये लाभ

0
Advertisement
bsnl 5

BSNL Recharge Plan under 400: हम सभी के लिए स्मार्टफोन कितना जरूरी हो गया है ये शायद बताना जरूरी नहीं होगा। इंटरनेट का इस्तेमाल करने से लेकर कॉलिंग समेत अन्य बेनिफिट्स के लिए हम रिचार्ज प्लान को अपनाते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों बनाए रखने के लिए और अन्य ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए विभिन्न प्लान पेश करती हैं।

इन्हीं में से एक बीएसएनएल भी है जो अपने ग्राहकों को कम कीमत में अधिक वैधता (Cheapest Long Validity Recharge Plan) के साथ प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पास 400 रुपये से कम कीमत में एक ऐसा शानदार प्लान है जो 5 महीने की वैधता के साथ आता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Also Read -   Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, जबरदस्त फीचर्स के साथ इतनी कीमत

BSNL Recharge Plan under 400

दरअसल, बीएसएनएल की ओर से 397 रुपये का प्लान (BSNL 397 Plan) ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी यानी 6 महीने के लिए सुविधाओं का लाभ मिलता है। ये कंपनी के प्रसिद्ध प्लानों में से एक है।

बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। इसके लिए हर 60 दिन के बाद ग्राहक को वाउचर को रिफिल करना होता है। इसमें अनलिमिटेड डाटा, कालिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Also Read -   Jio के यूजर्स की बल्ले बल्ले, महज 91 रुपये में 28 दिन चलेगा ये प्लान, साथ मिलेगा 3GB डाटा और Unlimited Calling

BSNL Rs 399 Plan

बीएसएनएल की ओर से 399 रुपये का भी एक प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 180 दिनों की वैधता मिलती है। बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1 जीबी डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।

इस प्लान में ग्राहक को 80 दिनों के बाद ग्राहक को वाउचर को रिफिल करना होता है। ये एक लंबी वैधता का किफायती प्लान है जो यूजर्स को 180 दिनों तक कई सुविधा का लाभ मिलता है। डेटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड घटाकर 40 Kbps तक हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here