इंडियन गैजेट्स ब्रांड बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ boAt Wave Ultima लांच कर दी हैं। स्मार्टवॉच को तीन शानदार कलर के साथ लांच किया गया हैं, जिसमे एक्टिव ब्लैक, रेजिंग रेड, और टील ग्रीन हैं। कोई भी कस्टमर इसे वॉच को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 2,999 में खरीद सकता हैं।
boAt Wave Ultima smartwatch को 1.69 इंच की एचडी कर्व्ड आर्क डिस्प्ले के साथ लांच किया गया हैं। वॉच के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया गया हैं। स्मार्ट वॉच का डायल गोल कोनों के साथ स्क्वायर में हैं। वाच में हेल्थ से जुड़ी हुई एक्टिविटी को ट्रेक करने के लिए हार्ट रेट सेंसर, SpO2 बल्ड ऑक्सीजन ट्रैकर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकर इत्यादि दिए गए हैं।
यूजर्स को डायरेक्ट स्मार्ट वॉच से कॉल करने और रिसीव करने के लिए बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और हाई-सेंसिटिविटी वाले माइक्रोफोन और ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर्स भी जो गया हैं। यूजर वाच में 20 कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकता हैं।
2,799 रुपये में डेली यूज के लिए परफेक्ट है , हेल्थ का भी ख्याल रखेगी
boAt Wave Connect smartwatch की मदद से यूजर 60 से अधिक स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई को एक्टिविटी को ट्रेक कर सकता हैं। जैसे कि रनिंग, वॉकिंग, योग, स्विमिंग, साइकिल चलाना, ऑटो वर्कआउट हैं।
इसके अलावा वाच में म्यूजिक कंट्रोल,फ्लैशलाइट, फाइंड माय फोन, डीएनडी, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट इत्यादि फीचर भी जोड़े गए हैं।
जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच के साथ बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और हाई-सेंसिटिविटी वाले माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ अल्ट्रा-सीमलेस ब्लूटूथ कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
₹1899 में आ गई हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने वाली Fire-Boltt की दमदार Smartwatch
स्मार्ट वॉच में यूजर मल्टीपल वाच फेस के साथ रिंगटोन भी बदल सकते हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली हैं।
वाच में बैटरी 300mAh की दी गई हैं। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा हैं कि वॉच को बिना कॉलिंग के 10 दिन और कॉलिंग के साथ तीन दिनों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।