Ayushman Card Yojana: यूपी में बीमारी का इलाज कराने वालों को योगी सरकार (Yogi government) राहत दे रही है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिए योगी सरकार (Yogi government) लगभग एक करोड़ परिवार तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है।
इसके लिए योजना का प्रचार प्रसार हर जिले में किया जा रहा है। योजना के तहत लाभार्थी के परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजाना के लिए कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए उसकी पात्रता को जानना आवश्यक है। हम आपको इसके रिजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता बता रहे हैं।
कैसे करें आवेदन
योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं
10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
स्क्रीन पर आए कोड को भरें
फिर ओटीपी वाले विकल्प पर
आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा
प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें
अपना राज्य और जिला चुनें
इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरें
इतना भरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो फिर अपने पास के किसी जनसेवा केंद्र में जाएं। वहां आयुष्मान कार्ड योजना का फार्म भरें।