केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले बल्ले! इस दिन खाते में एरियर का आएगा एकट्ठा पैसा

0
Advertisement
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले बल्ले! इस दिन खाते में एरियर का आएगा एकट्ठा पैसा

दिल्ली। केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को तोहफे दे रही है। वहीं सरकार कर्मचारियों के डीए में वृद्धि करने वाली है। तो वहीं दूसरी ओर लाखों पेंशनर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल 25 लाख कर्मचारी पेंशनर्स को पेंशन के बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। 15 मार्च तक बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के साथ ही केंद्र सरकार की गतिविधि में भी तेजी आई है।

पेंशन राशि के बकाया भुगतान के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा। केंद्र सरकार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर तारीख की भी घोषणा की है। वन रैंक वन पेंशन योजना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को बकाया पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा तारीख भी तय कर ली गई है। जल्दी उनके खाते में पेंशन की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read -   31 मार्च से पहले कर ले ये काम, नही तो बेकार हो जायेगा Pan Card, सरकार ने दी चेतावनी

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भुगतान में हो रही देरी के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने रक्षा लेखा महानियंत्रक को एक ही किस्त में वन रैंक वन पेंशन योजना की बकाया राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। बता दे कि बकाया पेंशन राशि का भुगतान करने में सरकार को 8500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इसे एक जुलाई 2019 से लागू किया गया है। वहीं इसका लाभ परिवार पेंशन धारकों के साथ युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशन धारकों को भी उपलब्ध कराया जाना है।

Also Read -   1 सितंबर से बदलने वाले है ये नियम, अब आम आदमी की जेब पर पड़ेंगा इसका असर, जानें बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here