Telegram Group

Airtel फ्री में दे रहा अनलिमिटेड डेटा, फटाफट उठाये इसका लाभ, हो जाएंगी बल्ले-बल्ले

Airtel फ्री में दे रहा अनलिमिटेड डेटा, फटाफट उठाये इसका लाभ, हो जाएंगी बल्ले-बल्ले

टेच डेस्क। Airtel और Jio 5G इंटरनेट सेवाएं दे रहे हैं। भारत कई शहरों और कस्बों में टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन कई लोग अभी 5G का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। Jio और Airtel फिलहाल 4G के रिचार्ज पर अपने ग्राहकों को फ्री में 5G सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। एयरटेल की ओर से यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है।

अगर आप एयरटेल के कस्टमर हैं तो आप भी 5G इंटरनेट का फ्री में मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूनतम 239 रुपये का प्लान रिचार्ज कराना होगा। इसमें 239 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन 4जी डेटा और प्रतिदिन100 एसएमएस का लाभ मिलता है। प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 5G नेट भी ऑफर किया जाता है।

Also Read -   Airtel ने नए प्लान से मचाया तहलका, 150 रुपये के खर्च पर सालभर मिलेंगी अनलिमिटेड कॉलिंग

अपने हैंडसेट पर ऐसे एक्टिवेट करें एयरटेल 5G सर्विस

सबसे पहले एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में Airtel App ओपन करें।
इस ऐप में आपको क्लेम अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आपको एक साइन दिखेगा, जिस पर ना होगा।
ऐप पर ने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसके नीचे की तरफ फ्री में 5G डेटा की जानकारी दिख रही होगी।
फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे, तो क्लेम नाउ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको ना होगा।
इसके बाद आपके नंबर 5जी इंटरनेट की सेवाएं एक्टिवेट हो जाएंगी।

Also Read -   iPhone 14 पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, जल्द ही खरीदें कहीं हाथ से न निकल जाये मौका

ये यूजर्स उठा पाएंगे 5G डेटा का लुत्फ

एयरटेल के फ्री 5G डेटा के लिए आपके पास 239 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज होना चाहिए।
आपका स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होना चाहिए। साथ ही आपके इलाके में 5G सर्विस उपलब्ध होनी चाहिए।
एयरटेल 5G ऑफर एक्टिवेट होने की सूचना आपके मोबाइल नंबर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।