Indian Air Force Recruitment 2023: अगर आप भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। क्योंकि, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीर वायु इंटेक (Agniveer Vayu Intake) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से शुरु होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने कम से कम 12वीं की परीक्षा पास की हो।
पद नाम- अग्निवीर वायु इंटेक (Agniveer Vayu Intake)
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो, साथ ही उम्मीदवार ने तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी किया हो।
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।
पदों की संख्या- पदों की संख्या के संबंध में विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 17 मार्च 2023
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 31 मार्च 2023
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।