बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दूसरे धर्म में जाकर शादी करने वालों की लिस्ट लंबी है। लेकिन स्वरा भास्कर के मामले में कुछ ज्यादा ही चर्चे हो रहे हैं।
स्वरा ने 6 जनवरी को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली थी, 16 फरवरी को इसका खुलासा कर उन्होंने सभी को सरप्राइज दे दिया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसे देखकर लोगों को शर्म आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी बेड की तस्वीरें जारी कर बताया कि उनकी मां ने इसे सजाया है।
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुहागरात के लिए सजे हुए बेडरूम की झलक दिखाई है, इसके साथ उन्होंने लिखा- उनकी मां चाहती थी कि उनके जीवन की शुरुआत फिल्मी तरीके से हो। इन फोटोज में गुलाब और व्हाइट कलर के फूलों से बेड सजा हुआ नजर आ रहा है। इस सब के लिए उन्हाेंने मां का शुक्रिया अदा भी किया है।
एक और वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो स्वरा को बधाई देते हुए पूछ रही हैं कि ‘ये सब क्या चल रहा है?’