शादी में गाना को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, चिल्लाती रहीं महिलाएं, देखें Video

0
Advertisement
n4754758381677485947775a2c689d4e7ed5b4a95e90240eb13e8e2d81d2f1a4ce5eb425ee75f6bfa07deec

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शादी समारोह का दृश्य दिख रहा है। 19 सेंकड के इस वीडियो में दो गुट आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं।

महिलाओं को मदद के लिए चिल्लाते सुना जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Also Read -   मैनपुरी की पांचों विधानसभा में डिंपल आगे, 35000 से अधिक वोट से आगे

अखिलेश यादव की ओर से शेयर किया गया वीडियो गाजियाबाद की एक शादी समारोह का है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में डिस्क जॉकी (DJ) की ओर से बजाए जा रहे म्यूजिक को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई।

Also Read -   यूपी में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इतने दिनों तक बढ़ाई गई छुट्टी, जानें वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here