Who is IPS D Roopa? : आईपीएस डी रूपा और आईएएस रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई सोशल मीडिया से नेशनल मीडिया की सुर्खियों में इन दिनों छाई हुई है।
आईपीएस अधिकारी डी रूपा यानी रूपा दिवाकर मौदगिल ने सन् 2000 में ऑल इंडिया 43वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
रूपा दावानागरी में जन्मी, उन्होंने कुवेम्पु विश्वविद्यालय से स्नातक और बैंगलोर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर किया था। शादी IAS अधिकारी मुनीश मौदगिल से हुई है।
रूपा की छोटी बहन रोहिणी दिवाकर 2008 बैच की आईआरएस अफसर है। फिलहाल वह इनकम टैक्स विभाग में संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर तैनात हैे।
आईपीएस अधिकारी डी रूपा दिवाकर मौदगिल मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए उमा भारती को गिरफ्तार करने पर चर्चा में आई थीं।
डी रूपा ने फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है।
अपने दावे के समर्थन में रूपा ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी की निजी तस्वीरें लीक कीं, जिन्हें कथित तौर पर कई पुरुष आईएएस अधिकारियों को भेजा गया था।