Weather Alert: देश के इन राज्यो में होगी आज और कल बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

0
Advertisement
weather alert

दिल्ली। दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में तापमान कुछ दिनों में बढ़ा है। फरवरी में ही गर्मी मार्च-अप्रैल वाला अहसास करवा रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि जब अभी ही इतनी गर्मी पड़ रही, तो आने वाला समय कैसा रहेगा।

हालांकि, कुछ राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। नॉर्थवेस्ट, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिगी औसत से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिलत-बाल्टिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई।

Also Read -   UP Weather Alert: यूपी के 35 जिलों में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

आने वाले दिनों में कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। उसेक बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी। देश के बाकी के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक औसतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा।

Also Read -   Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में होगी कड़ाके की सर्दी

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 फरवरी को छिटपुट स्थानों में भारी बारिश होगी। सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 22 फरवरी को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में कल भी बारिश जारी रह सकती है। IMD के अनुसार, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, में 25-26 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बारिश व आंधी-तूफान की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here