UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने एग्जाम को लेकर बनाया नया रूल, आंसर शीट के हर पन्ने पर लिखना होगा रोल नंबर

0
Advertisement
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने एग्जाम को लेकर बनाया नया रूल, आंसर शीट के हर पन्ने पर लिखना होगा रोल नंबर

UP Board Exam 2023 : लखनऊ। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए पहली बार कॉपियों के हर पन्ने पर रोल नंबर के साथ ही आंसर सीट नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया है। नई व्यवस्था लागू होने से आंसर सीट के पन्नों की बदलने की गुंजाइश खत्म होगी।

कापियों का नहीं हो सकेगा फेरबदल
कॉपियों के पन्नों पर रोल नंबर लिखने के पीछे बोर्ड की मंशा कॉपियों में फेरबदल को रोकना है। पूर्व में बोर्ड को कॉपियों के पन्नों के साथ ही पूरी की पूरी कॉपियों के बदलने की शिकायत मिलती रही है। जिससे एग्जाम की शुचिता पर प्रश्न चिह्न लगा है।

Also Read -   Aazam Khan: हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा, विधायकी पर लटकी तलवार

इस बार इस तरह का कोई मामला सामने न आए इसको लेकर बोर्ड इस बार फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एग्जाम खत्म होने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एग्जाम रूम में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की आंसर शीट जमा हो गई हैं। इसके बाद ही उन्हें रूम से बाहर निकलने की अनुमति दी जाए।

Also Read -   नेहा राठौर के पति को नौकरी से निकाला, 'यूपी में का बा' गाकर सरकार को दी थी चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here