प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश हत्याकांड ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है। शनिवार को उमेश हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक हमलावर उमेश के घर के पास की दुकान में छिपा दिखाई दिया।
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दुकानदार से बातचीत करते नजर आ रहा है। इसी बीच जैसे ही उसके अन्य साथी उमेश पर हमला करते हैं तो दुकान के अंदर से निकलकर वह भी उमेश पर तबाड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है। ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी को देखकर दुकानदार दहशत में आ गया और दुकान का शटर गिरा देता है। इसके अलावा घटना के जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें एक व्यक्ति बमबाजी करते नजर आ रहा है। जबकि अन्य लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं।
घटना में उमेश के अलावा एक गनर की जान चली गई है, जबकि दूसरा गनर घायल है। उमेश के घर वालों ने अतीक अहमद और उनके बेटों पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है। शनिवार को उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी, दोनों बेटों समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। इसके बाद पुलिस ने नौ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है।