उमेश पाल हत्याकांड: पड़ोस की दुकान में छिपा था हमलावर, साथियों के आते ही शुरू की फायरिंग

0
Advertisement
images 44

प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश हत्याकांड ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है। शनिवार को उमेश हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक हमलावर उमेश के घर के पास की दुकान में छिपा दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दुकानदार से बातचीत करते नजर आ रहा है। इसी बीच जैसे ही उसके अन्य साथी उमेश पर हमला करते हैं तो दुकान के अंदर से निकलकर वह भी उमेश पर तबाड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है। ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी को देखकर दुकानदार दहशत में आ गया और दुकान का शटर गिरा देता है। इसके अलावा घटना के जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें एक व्यक्ति बमबाजी करते नजर आ रहा है। जबकि अन्य लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं।

Also Read -   Power Crisis in UP: यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल, कई शहर अंधेरे में, सरकार ने दी चेतावनी

घटना में उमेश के अलावा एक गनर की जान चली गई है, जबकि दूसरा गनर घायल है। उमेश के घर वालों ने अतीक अहमद और उनके बेटों पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है। शनिवार को उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी, दोनों बेटों समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। इसके बाद पुलिस ने नौ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है।

Also Read -   गोरखपुर: लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन की संपत्ति कुर्क, जानिए कैसे बनी बदमाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here