Turkiye Earthquake Update: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में भूकंप (Earthquake) से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।
6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई शहरों में हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। जिससे यहां हजारों मौतें हुई हैं, वहीं, घायलों का आंकड़ा मृतकों से करीब 3 गुना ज्यादा है।
तबाही के बाद आपदाग्रस्त इलाकों में राहत-बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर भूकंप की घटनाओं के कई वीडियो सामने आए हैं। तुर्किए के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो नर्स नवजात बच्चों को भूकंप से बचाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में इनक्यूबेटर्स में कई नवजात बच्चे सो रहे हैं, तभी भूकंप से धरती कांपने लगती है और दो नर्स आकर इनक्यूबेटर्स को पकड़ लेती हैं।
अस्पताल में नर्स इनक्यूबेटर्स पकड़े रहीं
नर्सों ने ऐसा इसलिए किया, ताकि बच्चे इनक्यूबेटर्स से गिरें नहीं और न ही बच्चों को किसी तरह का कोई कंपन महसूस हो। यह वीडियो तुर्किए के गाजियांटेप शहर के एक अस्पताल का है। जहां लगे CCTV कैमरे में दो नर्स नवजातों की जान बचाती हुई कैद हो गईं।