शख्स ने कांवड़ियों को बांटी बियर की कैंन और छुएं पैर, हैरान करने वाला वीडियो देखकर हो जाएंगे दंग

0
Advertisement
images 4

अलीगढ़। महाशिवरात्री के मौके पर उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक शख्स ने कांवड़ियों को बियर की कैन बांटी।

हालांकि कुछ कांवड़ियों ने वह बियर का कैन लेने से इंकार कर दिया और आगे बढ़ गए। इस वीडियों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस भी हरकत में आ गई है।

सूत्रों की माने तो पुलिस ने अब बियर बांटने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। वही इस पूरे घटनाक्रम की भी जाँच की जा रही हैं। शुरुआती जांच में मालूम हुआ हैं की यह वीडियों अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल के सामने का हैं। इस वीडियो में एक बाइक सवार युवक रोड के किनारे खड़े होकर वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को बियर का कैन बांटता हुआ नजर आ रहा है।

Also Read -   यूपी में तीन चरणों में होंगे निकाय चुनाव, इस दिन होगी तारीख का ऐलान, जानें सबकुछ

इस बारे में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि युवक आया था और कई सारी बियर की पेटियां कांवड़ियों को बाँटने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मौके से चला गया है। वही पुलिस इस मामले में युवक की तलाश की जा रही हैं।

Also Read -   साधु को रात में आई वीडियो कॉल, रिसीव करते ही युवती ने उतार फेंके कपड़े, फिर हुआ ऐसा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here