चौथी शादी की तैयारी कर रहा था शख्स, तभी आ गई तीनो पत्नियां और कर दी जमकर पिटाई, Video

0
Advertisement
images 41

जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपनी चौथी शादी करने जा रहा था। शादी की सूचना मिलने के बाद तीनों पत्नी शाहगंज पहुंच गई और उसकी पिटाई कर दी।

इस मामले को लेकर तहसील में काफी गहमागहमी देखने को मिली। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Also Read -   E-Shram Card: लोगों के अकाउंट में पहुंची ई श्रम कार्ड की किस्त! फटाफट चेक करें खाते में आये होंगे 1000 रुपये

शादी करने के बाद पत्नियों को ठुकरा दिया

दरअसल वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला का निवासी एक युवक तीन शादियां कर चुका है। उसने अपनी पहली शादी कानपुर जनपद के जाजमऊ की रहने वाली एक युवती से किया। उसके बाद आजमगढ़ की रहने वाली दूसरी उसी से दूसरी शादी और तीसरी शादी शाहगंज के एराकीयाना की रहने वाली युवती से की थी।

Also Read -   'साहब मेरे पति का दूसरी लड़की के साथ है अवैध संबंध, विरोध करने पर जान से मारने की देता है धमकी', पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आप बीती

पत्नियों का आरोप है कि शादी करने के बाद जब बच्चे पैदा हो गए तो वह उनको छोड़ दिया। एक-एक कर उसने तीनों पत्नियों के साथ इसी तरीके से बर्ताव किया। इस मामले को लेकर तहसील परिसर और इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here