जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपनी चौथी शादी करने जा रहा था। शादी की सूचना मिलने के बाद तीनों पत्नी शाहगंज पहुंच गई और उसकी पिटाई कर दी।
इस मामले को लेकर तहसील में काफी गहमागहमी देखने को मिली। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शादी करने के बाद पत्नियों को ठुकरा दिया
दरअसल वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला का निवासी एक युवक तीन शादियां कर चुका है। उसने अपनी पहली शादी कानपुर जनपद के जाजमऊ की रहने वाली एक युवती से किया। उसके बाद आजमगढ़ की रहने वाली दूसरी उसी से दूसरी शादी और तीसरी शादी शाहगंज के एराकीयाना की रहने वाली युवती से की थी।
पत्नियों का आरोप है कि शादी करने के बाद जब बच्चे पैदा हो गए तो वह उनको छोड़ दिया। एक-एक कर उसने तीनों पत्नियों के साथ इसी तरीके से बर्ताव किया। इस मामले को लेकर तहसील परिसर और इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।