Wedding Card Viral : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक शख्स के घर में शादी का कार्ड (Wedding Card) आया। तो उसने खोलने के लिए अपने मोबाइल कैमरा को भी साथ में ऑन कर लिया और फिर जैसे ही (Wedding Card Video) कार्ड खोलना शुरू किया।
तो लोग बेहद ही उत्सुक हो गए। मेहमान समेत अब लोगों के दिमाग में यह चलने लगा कि आखिर वेडिंग कार्ड के भीतर ऐसा क्या है? कार्ड को खोलते ही सबसे पहले तीन लीफ दिखाई दिए, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम, विवाह स्थल व रिश्तेदारों के नाम आदि लिखे हुए हैं, हालांकि अभी भी एक ट्विस्ट बाकी है।
शादी के कार्ड के साथ गिफ्ट में मिली ऐसी चीज
जैसे ही शख्स ने कार्ड (Wedding Card) के अंदर रखे तीन लीफ को हटाया तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। शादी के कार्ड (Liquor InWedding Card) के अंदर शराब की एक छोटी बोतल रखी हुई थी और साथ में ड्राइ फ्रूट्स भी रखे थे। इस कार्ड को देखने के बाद मेहमान समेत लोगों के होश उड़ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।