दूल्हे ने मेहमानों को दिया शादी का ऐसा कार्ड, जिसे देखकर उड़ जाएंगे होश

0
Advertisement
1617551 wedding card

Wedding Card Viral : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक शख्स के घर में शादी का कार्ड (Wedding Card) आया। तो उसने खोलने के लिए अपने मोबाइल कैमरा को भी साथ में ऑन कर लिया और फिर जैसे ही (Wedding Card Video) कार्ड खोलना शुरू किया।

तो लोग बेहद ही उत्सुक हो गए। मेहमान समेत अब लोगों के दिमाग में यह चलने लगा कि आखिर वेडिंग कार्ड के भीतर ऐसा क्या है? कार्ड को खोलते ही सबसे पहले तीन लीफ दिखाई दिए, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम, विवाह स्थल व रिश्तेदारों के नाम आदि लिखे हुए हैं, हालांकि अभी भी एक ट्विस्ट बाकी है।

Also Read -   'Air' Trailer Reunites Matt Damon and Ben Affleck as the Men Behind Nike's Michael Jordan Collaboration

शादी के कार्ड के साथ गिफ्ट में मिली ऐसी चीज

जैसे ही शख्स ने कार्ड (Wedding Card) के अंदर रखे तीन लीफ को हटाया तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। शादी के कार्ड (Liquor InWedding Card) के अंदर शराब की एक छोटी बोतल रखी हुई थी और साथ में ड्राइ फ्रूट्स भी रखे थे। इस कार्ड को देखने के बाद मेहमान समेत लोगों के होश उड़ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Also Read -   मुफ्त में खाना लड़के को पड़ गया भारी, अगले ही दिन लड़की से करनी पड़ी शादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here