ट्रेन की खिड़की से सिर निकालकर रील्स बना रही थी लड़की, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

0
Advertisement
ट्रैन की खिड़की से सिर निकालकर रील्स बना रही थी लड़की, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ट्रेन से सफर भला किसने नहीं किया। आज के समय में यह सबसे किफायती और सुविधाजनक है। वैसे ट्रेन से सफर करते समय कई तरह की सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं, वरना जान जाने का भी खतरा रहता है।

आपने देखा होगा कि कई बार लोग ट्रेन के दरवाजों पर आराम से बैठ जाते हैं और नजारे देखते चलते हैं, लेकिन ये हरकत काफी खतरनाक होती है। इसमें थोड़ी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। इसी तरह लोगों को खिड़की से बाहर हाथ या सिर निकालने से भी मना किया जाता है, क्योंकि ये भी रिस्की होता है, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

Also Read -   लोहे को सोना बना देता है इस किले मे मौजूद ये पत्थर, जिसे खोजने की कोशिश मे कई लोगो को गंवानी पड़ी जान

दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की बिना सोचे समझे रील बनाने के चक्कर में खिड़की से बाहर अपना सिर निकाल लेती है, तभी दूसरी तरफ से एक सरपट दौड़ती ट्रेन आ जाती है। वो तो गनीमत रहती है कि उसकी जान बच जाती है, वरना पलभर में सीधे उसका सिर ही धड़ से अलग हो जाता। वीडियो में आप देख सकते हैं।

Also Read -   कपल ने खरीदा 130 साल पुराना "रहस्यमयी" घर, अंदर जाकर देखा तो उड़ गए होश, फिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here