सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। मस्ती-मजाक वाले वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे, लेकिन वीडियो बनाते वक्त कुछ ऐसी घटना हो जाए जिसकी आपने उम्मीद नहीं की हो।
ऐसे में वह वीडियो इंटरनेट पर झट से वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक लड़की कुछ ऐसी हरकत कर रही थी, जिसे देखकर उसकी मां भड़क गई और पीटने के लिए दौड़ी-दौड़ी चली आई।
लड़की ने मोबाइल को पानी में डाला तो हुआ ऐसा
इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की फौव्वारे के पास बैठी हुई थी और वह अपने नए फोन को पानी में डालकर वीडियो दिखला रही थी। लड़की का कॉन्फिडेंस देखकर समझा जा सकता है कि उसे मालूम है कि फोन वाटरप्रूफ होगा, तभी वह ऐसा कर रही थी।
हालांकि, पीछे खड़ी मम्मी को इसकी जानकारी नहीं थी। उसने जैसे ही बेटी को ऐसी हरकत देखा तो वह आग बबूला हो गई और तुरंत ही बेटी को पीटने के लिए आ गई। पानी में मोबाइल डालने वाली लड़की को उसकी मां ने कुछ ही सेकेंड में कई थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, बेटी आखिर में यह बताती रही कि सामने वीडियो शूट हो रहा है।