दूल्हे ने आधे रास्ते ही उठाया दुल्हन का घूंघट, फिर मच गया बवाल, और हुआ ये कारनामा!

0
Advertisement
The groom lifted the bride's veil halfway

शादी और बारात के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है। दूल्हा अपनी फनी हरकतों के चलते वायरल होता है, तो कई बार दुल्हन भी अपने फनी कारनामों के चलते लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है।

इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक दूल्हा उस समय एक हरकत कर बैठा, जब बारात वापस लौट रही थी।

ढोल और नगाड़ों की भी आवाज

दरअसल, इस घटना का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिख रहा है कि बारात वापस लौट रही है। बैकग्राउंड में ढोल और नगाड़ों की भी आवाज आ रही है। तभी अचानक दूल्हा सबको कहता है भाई सभी लोग एक मिनट रुकिएगा, मुझे कुछ देखना है। इतना बोल कर उसने दुल्हन का घूंघट उठा लिया।

Also Read -   आलिया भट्ट ने ट्रांसपेरेंट सलवार पहना, हुई Oops Momemt का शिकार, ट्रॉल ने किए भद्दे कमेंट्स

दूल्हा घूंघट उठाकर देखने लगा

लोग समझ नहीं पाए कि दूल्हा क्या करने जा रहा है। बाराती आपस में बात करने लगे, तभी दूल्हा घूंघट उठाकर देखने लगा और जैसे ही उसने घूंघट उठाकर देखा, अगले ही पल उसने घूंघट नीचे कर दिया और उसके मुंह से निकला- वह भाई वाह, इसका मतलब यह हुआ कि वह दुल्हन को देखकर बहुत खुश था।

Also Read -   बहन ने भाई के साथ की शादी, फिर हो गई प्रेग्नेंट, तब जाकर खुला भाई-बहन का राज, उड़े दोनों के होश

‘आगे ठीक से देख लेना’

दूल्हे की यह हरकत देखकर पीछे खड़े चाचा ने दूल्हे को डांटने के अंदाज में कहा-चलिए हो गया हो तो आगे ठीक से देख लेना। इसके बाद पूरी बारात फिर से चल पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here