Prithvi Shaw मामले पर सपना गिल का बड़ा आरोप, सपना ने कहा- मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, तो मैंने…

0
Advertisement
Picsart 23 02 22 10 09 06 656

पृथ्वी शॉ के साथ होटल के बाहर हाथापाई करने के मामले में चर्चा में आई सपना गिल ने बड़ा आरोप लगाया है।

सपना ने प्राइवेट पार्ट को छुने का आरोप लगाया है। भोजपुरी एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेटर पर केस दर्ज कराने के बाद कहा कि हमने किसी को नहीं मारा और न ही पैसों की मांग की। हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं। सपना ने कहा कि मैंने कोई सेल्फी के लिए नहीं कहा। हम लोग मस्ती कर रहे थे तो मेरा दोस्त वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा। तभी मैंने देखा कि वो लोग मेरे दोस्त को पीटने लगे।

Also Read -   इन किसानों को नही मिलेंगीं 2000 रुपये वाली 13वीं क़िस्त, कहीं आप भी तो शामिल नहीं लिस्ट में

भोजपुरी एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं वहां गई और उन लोगों को रोका। मेरा दोस्त सबूत दिखाने के लिए वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। मैंने मेरे दोस्त को बचाया, मगर इसके बाद वो लोग मुझे बेसबॉल से पीटने लगे। एक या 2 लोगों ने मुझे पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, यहां तक कि उन्होंने मुझे थप्पड़ भी मारे।

Also Read -   इस शहर मे सबसे ज्यादा शराब पीती है महिलाएं, नशे मे रहती है टल्ली, सर्वे की बाते सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

‘शॉ ने मांगी माफी’

एएनआई से बात करते हुए सपना ने आगे कहा कि हमने उन्हें एयरपोर्ट पर रोकने की कोशिश की। पृथ्वी और उनके दोस्तों ने लोगों को इकट्ठा कर लिया और भागने की कोशिश करने लगे। वो काफी आक्रामक और नशे में थे। उन्होंने हमसे माफी मांगी, मगर 16 फरवरी को मुझे मालूम लगा कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसीलिए 20 फरवरी को मैंने भी शिकायत दर्ज करा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here