दिल्ली। होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को नरेंद्र मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इसके बारे में जल्द ऐलान भी हो सकता है। मोदी सरकार डीए के संबंध में बड़ा फैसला कर सकती है।
बता दें कि इससे पहले डीए में चार फीसद का इजाफा हुआ था। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने वाली है और इस विषय पर ऐलान हो सकता है। हालांकि अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। अगर सरकार डीए में बढ़ोतरी का फैसला करती है तो कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा।
चार फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद
कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि चार फीसद डीए में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि डीए 42 फीसद हो जाएगा और उसका फायदा सैलरी और पेंशन में होगा। सरकार के फैसले से करीब 43 लाख कर्मचारी और 63 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। आमतौर पर जनवरी और जुलाई में डीए और डीआर में बढ़ोतरी की परिपाटी रही है। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इसमें बदलाव देखा गया है।
डीए में इजाफे से सैलरी में कितना इजाफा
अब इसे सामान्य शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं। अगर आप की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए हैं और आप को 38 फीसद डीए का लाभ मिल रहा तो इसका अर्थ यह है कि सालाना आपको 6840 रुपए बढ़कर मिल रहे हैं अब यदि चार फीसद का इजाफा हो यानी डीए 42 फीसद हो तो सालाना 7560 यानी रुपए की बढोतरी हो गई। इसका अर्थ यह है दूसरे भत्तों को छोड़कर आपकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती है।