अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बदले नियम, अब 15 मार्च तक होगा ऑनलाइन पंजीकरण

0
Advertisement
images 49

अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पुराने नियम बदले गए हैं। अब सेना में नये नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेना की वेबसाइट पर 15 मार्च तक पंजीकरण करना होगा। जिस आधार पर उम्मीदवार को सेना भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के बारे में जागरूक करने के लिए शैक्षणिक वीडियो तैयार की गई है, जिन्हें सेना की वेबसाइट एवं यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।

Also Read -   महिला की खूबसूरती पर मत जाइए, लेडी इंस्पेक्टर ने कर दिया ऐसा कांड, अब हो गई सस्पेंस

आईटीआई व एनसीसी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को मिलेंगे बोनस के अंक

दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने एआरओ ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना भर्ती के नये नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वाइन इंडिया आर्मी वेबसाइट पर युवाओं का अगली अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है। यह 15 मार्च तक होगा, उसके बाद 17 अप्रैल से इसके ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे। जो कि दिल्ली, हिसार, अंबाला में कहीं भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि 20 मई को ऑनलाइन टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Also Read -   देश मे पहली बार लड़का बनेगा मां, बेबी बंप के साथ वायरल हुई तस्वीरे, जानें कपल की अनसुनी कहानी

कर्नल आनंद साकले ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया में टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे, केवल उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आईटीआई और एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को बोनस अंक दिए जाएंगे। सेना में अग्निवीर की भर्ती का पूरा चैनल पारदर्शी व्यवस्था पर आधारित है। आमजन ऐसे किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं कि वह भर्ती करवा सकता है। केवल शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक योग्यता के बल पर ही युवाओं को सेना के लिए चुना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here