Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने दी धमकी, कहा- ‘जेल से बाहर आने पर…’

0
Advertisement
rakhi sawant 18

Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर लगाए गए इल्जामों को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। राखी के पति आदिल खान दुर्रानी जेल में हैं। उनपर कई आरोप लगे हैं जिसे लेकर लगातार अदालती कार्रवाई जारी है। अब मुंबई में सोमवार को हुए कोर्ट सेशन के बाद राखी सावंत ने मीडिया से इंटरेक्ट किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें कोर्ट में धमकी दी है।

आदिल ने राखी को दी धमकी
कोर्ट सेशन के बाद राखी सावंत मीडिया से इंटरेक्ट हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आदिल ने उन्हें धमकी दी। राखी ने कहा, ‘आज मैंने उनको कोर्ट में देखा, आदिल को। मुझे एटीट्यूड दिखा रहे थे। कहते हैं के, जेल में बहुत बड़े बड़े डॉन से मिला हूं। सोचलो आप को क्या करना है।”इससे बुरा क्या हो सकता है’ – राखी

Also Read -   Nia Sharma Hot Look: निया शर्मा ने चलाया हॉटनेस का जादू, रिवीलिंग ड्रेस में छुटाया पसीना

राखी ने आगे बताया कि, ‘मैंने ये बात अपनी एडवोकेट को बताई तो उन्होंने कहा उसको देने दे धमकी। क्या करेगा वो। जिस से मिला है वो भी जेल के अंदर ही हैं।’ राखी ने मीडिया को बताया कि आदिल ने उनसे कहा, ‘मैं जेल गया आर्थर रोड जेल, इतना गंदा जेल। वहां पे मैंने बरतन मांझे, लोगों के लिए चाय बनाई। लोगों के पैर दबाए। इससे बुरा मेरे साथ क्या हो सकता है। लेकिन मैं आऊंगा फिर तुम्हारा क्या होगा।’

Also Read -   Urfi Javed: इज्जत ढकने के लिए उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर

आदिल के वकील ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
पिछले हफ्ते आदिल के वकील नीरज गुप्ता ने उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद बताए थे। उन्होंने कहा था कि राखी इससे पहले भी अपने एक्स हसबैंड के साथ ये कर चुकी हैं।

बता दें कि, राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस थाने में आदिल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राखी सावंत आदिल खान को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही ईरान की एक छात्रा ने भी आदिल पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगाते हुए मैसूर में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल आदिल न्यायिक हिरासत में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here