बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में प्राइवेट फोटोज को क्लिक करने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते ई-टाइम्स को लताड़ लगाई थी। आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी टैग किया था।
ऐसे में अब मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से लिखित शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है। लेकिन आलिया ने इस पर कुछ और ही जवाब दिया है…
ई-टाइम्स से बात कर रही आलिया की पीआर टीम
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से संपर्क किया है और उन्हें फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है, जिसने उनके प्राइवेट फोटोज क्लिक किए और जिस ऑनलाइन पोर्टल पर ये तस्वीरें पब्लिश हुईं। वहीं आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस को कहा है कि उनकी पीआर टीम उस ऑनलाइन पोर्ट्ल से बातचीत कर रही है।’
क्या है पूरा मामला
दअसल पूरा मामला आलिया भट्ट के कुछ प्राइवेट फोटोज का है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के एंटरटेनमेंट सेक्शन ई-टाइम्स ने उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें किसी पब्लिक प्लेस की नहीं बल्कि आलिया की प्राइवेट तस्वीरें थीं। तस्वीरों में दिख रहा था कि आलिया अपने घर में लिविंग रूम में बैठी हैं।जबकि सामने की बिल्डिंग से फोटोग्राफर ने ये तस्वीरें क्लिक कीं और ईटाइम्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
आलिया ने जाहिर किया गुस्सा
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया ने गुस्सा जाहिर किया था और कैप्शन में लिखा था, ‘क्या ये कोई मज़ाक है?