बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

0
Advertisement
n4699334681675995323161ab1d9b7fe1029c9afdd83b10d134829c5f7cea8f44221f2f34a75808e0989ecb

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री कई दिनों से चर्चा में हैं। उनके कुछ प्रवचनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें वो कई अजीब तरह के दावे करते नजर आए।

इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम मीडिया चैनलों पर भी ऐसे ही दावे किए हैं। इसी बीच उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा ये भी किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भी धीरेंद्र शास्त्री के भक्त हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें पीएम मोदी बागेश्वर धाम में नजर आ रहे हैं।

Also Read -   हॉस्टल के कमरे में लड़कियों ने किया ऐसा काम, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखे

क्या है सोशल मीडिया पर हो रहा दावा

सोशल मीडिया पर हो रहे दावे की अगर बात करें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। कई यू-ट्यूब चैनलों ने इस तरह के वीडियोज को अपलोड किया है। जिनमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री अपनी अर्जी लगवाने बागेश्वर धाम पहुंच गए। एक वीडियो में लिखा है कि पीएम मोदी अचानक बागेश्वर धाम भागते चले आए। वीडियो के थंब में देखा जा सकता है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री बैठे हैं और सामने पीएम मोदी उन्हें नमन करते दिख रहे हैं।

Also Read -   अगर आपके पास है एक रुपये का ये वाला सिक्का, तो आप बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे?

क्या है वायरल दावे का सच?

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज का सच आपको बताते हैं। ये तमाम वीडियो पीएम मोदी और धीरेंद्र शास्त्री की अलग-अलग तस्वीरों को एडिट करके बनाए गए हैं। इनमें पीएम मोदी की कोई दूसरी तस्वीर धीरेंद्र शास्त्री के साथ जोड़ दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम नहीं गए और न ही वो धीरेंद्र शास्त्री से मिले हैं। ये तमाम दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। पीआईबी ने भी इस दावे का फैक्ट चेक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here