PM Kisan Samman Nidhi Scheme: दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को 2,000 रुपए की 13वीं क़िस्त जारी करेंगे।
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय रविवार को यह जानकरी दी। योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है।