इस देश में 1200 रुपये किलो हुआ प्याज, महंगाई के चलते हाहाकार

0
Advertisement
Onion Price

दुनिया के कई देशों में इस समय महंगाई के चलते लोगों का बुरा हाल है। इन्हीं में से एक देश फिलीपींस हैं। यहां महंगाई का आलम ये है प्याज चिकन-मटन से भी ज्यादा महंगा हो गया है।

यहां प्याज का भाव 800 पेसो यानी 1200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। यही वजह है कि एक ओर जहां आम लोगों को इस महंगाई के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर यहां के किसान बेहद खुश हैं।

Also Read -   28 का दूल्हा और 83 की दुल्हन, अनोखे अंजाम में हुई दोनों की शादी, देखकर दुनिया हैरान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के प्याज उगाने वाले किसान फसल तैयार होने से पहले ही कटाई कर रहे हैं और बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। प्याज की कीमत 1200 रुपये तक पहुंचने के चलते फिलीपींस के किसान बेहद खुश हैं।

मनीला सुपरमार्केट में प्याज की कीमतें हाल के महीनों में 800 पेसो (लगभग 1,200 रुपये) प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जिससे वे चिकन या पोर्क से अधिक महंगे हो गए हैं। महंगाई को देखते हुए कई परिवारों ने प्याज खाना ही बंद कर दिया है।

Also Read -   2023 में बदलेगी पृथ्वी की चाल, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां से हैरान हुए लोग, जानें ऐसा क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here