शादी वाले दिन दुल्हन देने पहुँची पेपर, देखकर लोग करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट

0
Advertisement
शादी वाले दिन दुल्हन देने पहुँची पेपर, देखकर लोग करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट

Bride Viral एक दुल्हन का शादी की साड़ी पहनकर परीक्षा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसे अपनी साड़ी के ऊपर एक लैब कोट पहने देखा जा सकता है और उसके गले में एक स्टेथोस्कोप भी है।

केरल के बेथानी नवजीवन कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी की छात्रा श्रीलक्ष्मी अनिल (Shree Lekshmi Anil) का वीडियो देखकर लाखों लोग हैरान रह गए। वीडियो की शुरुआत श्रीलक्ष्मी के शादी की पीली साड़ी और गहनों में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से होती है। वह क्लास में एंट्री करती है और अपने दोस्तों से हाथ मिलाती है जिसे देखकर दोस्त हंसते हुए गले मिलाते हैं और खूब वाहवाही करते हैं।

Also Read -   25 साल की युवती को हुआ 50 साल के शादीशुदा आदमी से प्यार, थाने मे मचा हंगामा, फिर

लड़की ने अपनी शादी वाले दिन दी परीक्षा

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि लक्ष्मी को परीक्षा हॉल में जाने से पहले अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। दुल्हन अपनी परीक्षा देती है और बाद में बाहर आती है और अपनी मां को गले लगाती है जो परीक्षा हॉल के बाहर उसका इंतजार कर रही होती है। इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स कमेंट बॉक्स में वाहवाही कर रहे है। उन्होंने दुल्हन की खूब सराहना और प्रशंसा की। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेडिकोज लाइफ, फिजियोथेरेपी, एग्जाम और एक दिन में शादी!”

Also Read -   भैंस के सामने मदमस्त होकर लड़की कर रही थी डांस, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here