उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जिले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उनकी पत्नी निहकत बानो (Nikhat Bano) की जेल में सीक्रेट मुलाकात की कोई नई कहानी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बार जेल अधिकारियों से सेटिंग के बाद उनकी मुलाकात हुई। अंसारी की ओर से जेल अधिकारियों को महंगे गिफ्ट और लग्जरी कारें (Luxury Car) भी दी गईं। यहीं से जेल कर्मियों में बगावत शुरू हो गई।
पिछली तीन मुलाकातों से फूटा सेटिंग का बम
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निहकत बानो की सीक्रेट मुलाकात का भंडाफोड़ पिछली तीन मुलाकातों में हुआ। आरोप है कि मुलाकातों के लिए जेल अधिकारियों को घूस के तौर पर मोटी रकम, लग्जरी कारें और महंगे गिफ्ट दिए गए। कुछ खास अधिकारियों पर मेहरबानी को देख बाकी जेल कर्मियों में विद्रोह हो गया।
आखिरी मुलाकात के वक्त जेल से लखनऊ पहुंचा फोन
जानकारी के अनुसार पिछले शुक्रवार को अब्बास की पत्नी निहकत बानो जेल में अब्बास अंसारी से सीक्रेट मुलाकात के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान किसी ने जेल के पीसीओ से लखनऊ में बैठे बड़े अधिकारी को फोन कर दिया। इसके बाद लखनऊ से चित्रकूट जिलाधिकारी और एसपी को सादा कपड़ों व प्राइवेट गाड़ी में छापा मारने के निर्देश दिए।
अधीक्षक के कमरे में हो रही थी मुलाकात
इस कार्रवाई में मामला सही पाया गया। बताया गया है कि अब्बास की पत्नी निहकत बानो को बिना किसी लिखा-पढ़ी के जेल में प्रवेश कराया गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब्बास अंसारी अपनी बैरक में नहीं थे। दोनों की सीक्रेट मुलाकात जेल अधीक्षक के कमरे में हो रही थी।
आठ पुलिस वाले तत्काल निलंबित
जब मामले की सख्ती से जांच की गई तो पता चला कि जेल अधीक्षक को एक लग्जरी कार गिफ्ट की गई थी। आरोप सही पाए जाने पर शासन स्तर से जेल कर्मियों पर भी गाज गिरी है। बताया गया है कि जेल के आठ कर्मियों को निलंबित किया गया है।