नेहा राठौर के पति को नौकरी से निकाला, ‘यूपी में का बा’ गाकर सरकार को दी थी चुनौती

0
Advertisement
neha rathaur 41

Neha Rathore : ‘यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत की गायिका नेहा राठौर पुलिस के पचड़े में फंस चुकी हैं। अब उसके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संसथान में बतौर राइटर सेवारत थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है।

Also Read -   UP: गाजियाबाद मे महिला के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हैवानों ने प्राइवेट पार्ट मे डाली रॉड

एक न्यूज संस्थान से हुई बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था वहाँ पर। पर जैसे ही नोटिस मुझे यहाँ पर जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”

जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो। अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हो।

Also Read -   Aazam Khan: हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा, विधायकी पर लटकी तलवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here