Advertisement
Neha Rathore : ‘यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत की गायिका नेहा राठौर पुलिस के पचड़े में फंस चुकी हैं। अब उसके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संसथान में बतौर राइटर सेवारत थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है।
एक न्यूज संस्थान से हुई बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था वहाँ पर। पर जैसे ही नोटिस मुझे यहाँ पर जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”
जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो। अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हो।