मर चुकी महिला बच्चे के साथ मिली, प्रेमी पर चल रहा था हत्या का केस

0
Advertisement
20230222 091129

बिहार के मोतिहारी में जिस महिला की छह साल पहले मौत हो चुकी थी, वह अचानक अब जीवित गई हैं। गोद में बच्चे के साथ विवाहिता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। महिला की हत्या का आरोप लगाकर उसकी मां ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। मामला जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है। जिसमें पति समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। कोर्ट परिवाद के आधार पर न्यायालय के आदेश के बाद संग्रामपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की है। बरामद महिला शीखा कुमारी है, जिसकी शादी नंदपुर गांव के नंदकिशोर सहनी के साथ 2015 में हुई थी।

केसरिया थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर के रहने वाले भोला सहनी की बेटी शिखा कुमारी की शादी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नंद किशोर सहनी के साथ हुई थी। शादी के दो माह बाद शिखा अचानक अपने ससुराल से गायब हो गई। शिखा के गायब होने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसकी काफी तलाश की। इधर, शिखा के मायके वाले उसके ससुराल आए और ससुराल वालों पर शिखा की हत्या करके लाश को गायब करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद शिखा की मां आशा देवी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर सात लोगों को नामजद किया.

Also Read -   अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर 413 पन्नों में दिया जवाब, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में झूठ के सिवाय कुछ नहीं'

नानी के यहां से महिला मिलीः इधर, पुलिस अनुसंधान में मामला संदिग्ध लगने के बाद पुलिस लगातार शिखा की तलाश में थी. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शिखा अपने नानी के यहां कोटवा थाना क्षेत्र के जगीराहां में देखी गई है. पुलिस ने छापेमारी कर शिखा को बरामद कर लिया. पूछताछ में शिखा ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और उसके गोद में प्रेमी का हीं बच्चा है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में कोर्ट परिवाद हुआ था और अनुसंधान चल रहा था. इसलिए आरोपियों की पुलिस कस्टडी नहीं हुई थी.

Also Read -   मोटरसाइकिल न चलाने पर भी कटेगा चालान, 25000 रुपए के साथ होगी 3 साल की जेल

“कोर्ट में परिवाद के आधार पर संग्रामपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था. शुरु से हीं मामला संदिग्ध लग रहा था और कांड का अनुसंधान चल हीं रहा था. इसी बीच लापता शिखा कुमारी के अपने नानी के घर आने की सूचना मिली. तो कोटवा के जगीराहां से शिखा को बरामद किया गया. वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. महिला को एक बच्चा भी है, जो प्रेमी का है.” -डीएसपी रंजन कुमार, अरेराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here